संदेश

मार्च, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

लखनऊ में कल से कटेगा 5000 का चालान, जानिए कैसे बचेगी जान

चित्र
क्या आपने अभी तक अपनी मोटरसाइकिल या कार पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगवाई है तो यह खबर आपके लिए है. अगर अभी तक आपने इस नई व्यवस्था को नहीं अपनाया है तो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की सड़क पर मंगलवार से सावधान होकर निकलें नहीं तो आपको मोटा जुर्माना देना पड़ सकता है. यही नहीं एक खास एक्ट के तहत आपके ऊपर कार्रवाई भी हो सकती है. आपको बता दें कि पुलिस आयुक्त ने सोमवार को यह निर्देश दिया है कि अब जो लोग हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट और मानक के अनुरूप नंबर प्लेट का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, उनका चालान किया जाए. चालान करीब पांच हजार रुपए का होगा. एमवी एक्ट की धाराओं में ही एक्शन लिया जाएगा. पुलिस आयुक्त यातायात रईस अख्तर ने बताया कि अपने-अपने वाहनों पर नियमानुसार मानक के अनुरूप नंबर प्लेट का प्रयोग करें. वाहनों पर हिंदी में लिखित रजिस्ट्रेशन नंबर वैध नहीं है. ऐसे में इस तरह के नंबर प्लेटों पर भी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस आयुक्त यातायात रईस अख्तर ने बताया कि ऑफलाइन चालान तो होगा ही. साथ ही सड़क पर इस तरह की नंबर प्लेट चाहे वह दोपहिया हो या चार पहिया देखने पर तुरंत यातायात पुलिस की ओर से ऐसे ल...

पहले 4 माह की बेटी और पत्नी की हत्या की, फिर पति ने खुद भी दी जान दी

चित्र
उन्नाव से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां युवक ने पहले अपनी पत्नी और 4 महीने की मासूम बेटी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. फिर युवक ने पत्नी की साड़ी के सहारे फांसी लगाकर खुद भी आत्महत्या कर ली. देर रात स्थानीय लोगों ने जघन्य घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद एसओ बारासगवर खिड़की के सहारे अंदर पहुंचे तो अंदर का दृश्य देखकर होश उड़ गए. देर रात घटनास्थल का एडिशनल एसपी शशिशेखर सिंह ने जायजा लिया. एडिशनल एसपी ने परिजनों से पूछताछ की. वहीं, पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है की बारासगवर थाना क्षेत्र के मजरा रुदी खेड़ा में मोहन कुमार नाम का युवक पत्नी सीमा और 4 महीने की बेटी के साथ अलग घर बनाकर रहता था. बताया जा रहा है कि देर रात मोहन और सीमा में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. गुस्साए मोहन ने कमरा बंद कर पत्नी पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी. युवक का इतने से मन नहीं माना तो 4 महीने की दूधमुंही मासूम को भी उसने नहीं छोड़ा. आरोप है कि युवक ने मासूम की भी कुल्हाड़ी से वारकर हत्या कर दी. बाद में युवक ने फिर उसी कमरे में ...

जैसलमेर में तीन दिन बाद भी डिफ्यूज नहीं हो पाया बम, इलाके में भय का माहौल

चित्र
जैसलमेर के एयरपोर्ट मार्ग पर मिले एक जिंदा बम को तीसरे दिन तक डिफ्यूज नहीं किया गया है. जिससे आस- पास के पूरे इलाके में डर और भय का माहौल व्याप्त है. हालांकि पुलिस महकमे द्वारा बम को रेत से भरे बड़े कट्टों के बीच सुरक्षित करने का प्रयास किया गया है. साथ ही पुलिस के जवानों द्वारा निगरानी भी रखी जा रही है. दरअसल मामला शनिवार दोपहर बाद का है. जैसलमेर के एयरपोर्ट मार्ग पर एक जिंदा बम मिलने से दहशत फैल गई. एयरपोर्ट जाने वाली सड़क के किनारे बम देखकर लोगों ने पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को हटाया. मौके पर मोर्टार बम जैसी चीज नजर आई. बम की जानकारी मिलने पर एसपी भंवर सिंह भी मौके पर पहुंचे और पुलिस बल को मौके पर बुलाया. एसपी ने भारतीय सेना के अधिकारियों से बात कर बम की जांच कर इसको डिफ्यूज करने के लिए कहा. एसपी ने बताया कि बहुत जल्द सेना का बम निरोधक दस्ता घटना स्थल पर आकर बम की पहचान कर उसको डिफ्यूज करने की कार्रवाई करेगा. तब तक एहतियातन बम को सुरक्षित रेत के बोरे लगाकर रख दिया गया है. एसपी भंवर सिंह नाथावत ने बताया कि शनिवार दोपहर बाद जानकारी मिली कि जैसलमेर – खुहड़ी मार्...