जैसलमेर में तीन दिन बाद भी डिफ्यूज नहीं हो पाया बम, इलाके में भय का माहौल
जैसलमेर के एयरपोर्ट मार्ग पर मिले एक जिंदा बम को तीसरे दिन तक डिफ्यूज नहीं किया गया है. जिससे आस- पास के पूरे इलाके में डर और भय का माहौल व्याप्त है. हालांकि पुलिस महकमे द्वारा बम को रेत से भरे बड़े कट्टों के बीच सुरक्षित करने का प्रयास किया गया है. साथ ही पुलिस के जवानों द्वारा निगरानी भी रखी जा रही है.
दरअसल मामला शनिवार दोपहर बाद का है. जैसलमेर के एयरपोर्ट मार्ग पर एक जिंदा बम मिलने से दहशत फैल गई. एयरपोर्ट जाने वाली सड़क के किनारे बम देखकर लोगों ने पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को हटाया. मौके पर मोर्टार बम जैसी चीज नजर आई. बम की जानकारी मिलने पर एसपी भंवर सिंह भी मौके पर पहुंचे और पुलिस बल को मौके पर बुलाया. एसपी ने भारतीय सेना के अधिकारियों से बात कर बम की जांच कर इसको डिफ्यूज करने के लिए कहा.
एसपी ने बताया कि बहुत जल्द सेना का बम निरोधक दस्ता घटना स्थल पर आकर बम की पहचान कर उसको डिफ्यूज करने की कार्रवाई करेगा. तब तक एहतियातन बम को सुरक्षित रेत के बोरे लगाकर रख दिया गया है. एसपी भंवर सिंह नाथावत ने बताया कि शनिवार दोपहर बाद जानकारी मिली कि जैसलमेर – खुहड़ी मार्ग पर एयरपोर्ट जाने वाली सड़क के किनारे एक बम मिला है. उन्होंने मौके पर जाकर पड़ताल की और कोतवाली पुलिस की टीम को मौके पर लगाया ताकि भीड़भाड़ को हटाया जा सके. उन्होंने बताया कि बम पुराना है और बड़ा भी है.पुलिस अधीक्षक भंवर सिंह ने बताया कि हमने मौके पर एहतियातन बम को – सुरक्षित कर दिया है. बम को – रेत के बोरों से कवर कर दिया है. ताकि कोई भी इसे छुए ना और कोई घटना ना घटित हो.

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें