पहले 4 माह की बेटी और पत्नी की हत्या की, फिर पति ने खुद भी दी जान दी



उन्नाव से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां युवक ने पहले अपनी पत्नी और 4 महीने की मासूम बेटी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. फिर युवक ने पत्नी की साड़ी के सहारे फांसी लगाकर खुद भी आत्महत्या कर ली. देर रात स्थानीय लोगों ने जघन्य घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद एसओ बारासगवर खिड़की के सहारे अंदर पहुंचे तो अंदर का दृश्य देखकर होश उड़ गए. देर रात घटनास्थल का एडिशनल एसपी शशिशेखर सिंह ने जायजा लिया. एडिशनल एसपी ने परिजनों से पूछताछ की. वहीं, पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बताया जा रहा है की बारासगवर थाना क्षेत्र के मजरा रुदी खेड़ा में मोहन कुमार नाम का युवक पत्नी सीमा और 4 महीने की बेटी के साथ अलग घर बनाकर रहता था. बताया जा रहा है कि देर रात मोहन और सीमा में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. गुस्साए मोहन ने कमरा बंद कर पत्नी पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी. युवक का इतने से मन नहीं माना तो 4 महीने की दूधमुंही मासूम को भी उसने नहीं छोड़ा. आरोप है कि युवक ने मासूम की भी कुल्हाड़ी से वारकर हत्या कर दी.


बाद में युवक ने फिर उसी कमरे में पत्नी की साड़ी के सहारे फांसी लगाकर खुद भी आत्महत्या कर ली. देर रात जब परिजन घर पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद था. दरवाजा ना खुलने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद बारासगवर एसओ राजपाल मौके पर पहुंचे. एसओ खिड़की के सहारे अंदर घुसे तो अंदर का नजारा देखकर दंग रह गए. मां बेटी के शव खून से लथपथ पड़े थे, वहीं मोहन का शव फांसी के फंदे से झूल रहा था.


3 मौतों की सूचना पर एडिशनल एसपी शशिशेखर सिंह और जांच टीमें भी मौके पर पहुंची और साक्ष्य एकत्रित कर मामले की तफ्तीश की. एडिशनल एसपी शशि शेखर सिंह ने परिजनों से पूछताछ की. वहीं बताया जा रहा है कि मोहन खेती करता था.  साथ ही PET की तैयारी भी कर रहा था और 2 साल से उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं चल रहा था. फिलहाल, पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की तफ्तीश जारी है.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

https://www.facebook.com/Micro.Bio.Gummies/

What is Active Keto Gummies USA? Reviews And More!

What are Puneet Gummies? Read More!